छोटे बालों को लेकर हमारे जेहन में हमेशा ही यह बातें रहती हैं कि छोटे बालों में हेयर स्टाइल्स नहीं किये जा सकते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, इन दिनों कई तरीके से स्टाइलिंग होती है और जिन्हें बनाना बेहद आसान भी है। आइए जानें विस्तार से।
बॉब्स हेयर स्टाइल
छोटे बालों के लिए बॉब्स एक क्लासिक लुक है, जी हां, अगर आपको शॉर्ट-स्लिक्ड बैक बॉब स्टाइल चाहिए, तो थोड़े से जेल के साथ फ्लाई-अवे को कंट्रोल या बैलेंस करना आपको आना चाहिए। यह स्लीक बैक बॉब छोटे बालों के लिए एक अद्भुत हेयर स्टाइल है, जिसमें आपके जो नेचुरल रूप से या प्राकृतिक रूप से सीधे बाल हैं, उन्हें आप अपने बालों को पीछे की ओर ब्रश करने के लिए बस कुछ हेयर जेल लगाएंगी और थोड़ा कंघी करेंगी, तो आपको काफी आसानी होगी और एक अच्छा हेयर लुक आपको नजर आएगा।
फ्रेंच चोटी
फ्रेंच चोटी बालों को अद्भुत रूप देता है, बस आपको अपने सिर के ठीक बीच से बालों का एक वॉल्यूम वाला हिस्सा लेना है और फिर इसे फ्रेंच चोटी के रूप में बांधना शुरू करें। अब इसके बाद अपने सिर के टॉप तक पहुंचें और चोटी को हेयरबैंड से सेक्योर कर लें, आपके लुक में आधी फ्रेंच चोटी और आधी पोनीटेल का यह फ्यूजन कॉम्बिनेशन कमाल का लगेगा।
साइड डच चोटी (ब्रेड)
डच चोटी आपके बालों में कमाल लगती है, इसके लिए आपको चाहिए कि आप अपने छोटे बालों को अच्छे से कॉम्ब करें, फिर साइड में चोटी बनाएं और फिर क्लिप से उसे साइड की तरफ ही सेट करें और सेक्योर करें, यह भी आपको कमाल का लुक दे देगा।
मीडियम डच चोटी
मीडियम डच चोटी भी काफी कमाल लगती है, इसमें आपको चोटी करनी है और फिर इसे अपने सिर के बीच के हिस्से में ऊपर की तरफ से चोटी कर लेनी है, आपके छोटे हेयर स्टाइल में यह अंदाज भी खूबसूरत नजर आएगा। आप चाहें तो इसे हेयर एसेसरीज से भी सजा सकती हैं, लुक बेहतर नजर आएगा।
क्राउन चोटी
क्राउन चोटी भी एक ऐसी चोटी होती है, जो काफी खास होती है कर क्राउन पर छोटी, शॉर्ट हेयर स्टाइल में बेहद प्यारी भी नजर आती है। इसे आपके बालों के फ्रंट से लेकर अंत तक एक बॉबी पिन या रबर से सेक्योर किया जा सकता है और ये चोटी आपके चेहरे को बेहद खूबसूरत लुक देगी।
कई तरह के हेयर बैंड्स
कई तरह के हेयर बैंड्स होते हैं, जो काफी प्यारे लगते हैं, आप तरह-तरह के हेयर स्टाइल से भी कई तरह के स्टाइल किये जा सकते हैं, इन्हें बालों पर सिम्पल तरीके से लगाएं या फिर आप कपड़ों के कई तरह के बैंड्स भी आसानी से ऊपर की तरह बैंड्स लगा सकती हैं। तो कुछ अच्छे हेयर बैंड्स में भी आपको निवेश करने की कोशिश करनी चाहिए।
पफ करें
दरअसल, पफ करना और वो भी आगे की तरफ से क्राउन के पास, वहां पर किया गया पफ आपके लिए बेहद सुंदर दिखेगा, आप इसे आसानी से पफ कर सकती हैं, साथ ही इसमें अधिक मोटे वाले पिन की जगह सामान्य क्लिप लें और उसे अच्छे से सेक्योर करें, पफ भी आपकी रेगुलर हेयर स्टाइल को अद्भुत रूप दे सकता है। छोटे बालों में पफ करने के साथ-साथ पफ भी जरूर करना चाहिए।
परफेक्ट बीच वेब्स
इस हेयरस्टाइल को भी बनाने में आपको अधिक मेहनत की जरूरत नहीं होती है, आपको बस एक हेयर कर्लर और कुछ हेयर स्प्रे से अपने बालों को सेट करना है और फिर परफेक्ट बीच वेब्स देकर भी आप अपनी हेयर स्टाइलिंग को निखार सकती हैं। छोटे बालों में परफेक्ट बीच वेब्स अच्छे लगते हैं और आप इसे शादी ब्याह जैसे फंक्शन में भी बना सकती हैं, यह आपके लुक को और खूबसूरत बनाएगा और आपकी हर ऑउटफिट के साथ यह खूबसूरत लुक और फोटोजनिक लुक ही देगा।
मेसी बन लुक
मेसी बन लुक हमेशा ही कमाल करता है, इस लुक को भी क्रिएट करने में आपको अधिक मेहनत की जरूरत नहीं होगी, आप अपने पूरे बालों को समेट कर एक रबर बैंड से आसानी से मेसी हेयर लुक दे सकती हैं।
पिक्सी कट
पिक्सी हेयर कट हेयर स्टाइल भी छोटे बालों के लिए बेहद खूबसूरत लुक देता है, यह आपके चेहरे के बाकी फीचर्स को हाइलाइट करने में हमेशा आगे रहता है।
अगर आपके छोटे घुंघराले बाल हैं तो
अगर आपके बाल घुंघराले हैं, तो कर्ली बैंग्स आपके लुक पर बेहद फिट बैठेंगे। अगर आपके फोरहेड के पास अधिक ब्रॉड है, तो घुंघराले बालों के साथ कर्ली लुक अच्छे लगेंगे। अगर आप ऑफ शोल्डर टॉप्स पहनेंगी, तो इसके साथ और अधिक लुक खूबसूरत लगेंगे। इसके अलावा, कर्ली नॉट्स भी आपके ऊपर बेहद अच्छे लगेंगे। इस लुक के लिए आपको अधिक मेहनत नहीं करनी है, केवल दो सेक्शन लेने हैं सामने से और फिर आपको हेयर टाई से इसे सेक्योर कर लेना है। आप इसे पोनीटेल के रूप में भी दे सकती हैं।
अंडरकट पिक्सी
अंडरकट हेयरस्टाइल को कभी उतना महत्व दिया नहीं गया है, जबकि यह बेहद आकर्षक नजर आते हैं और चेहरे के फीचर्स को और बेहतर बना देते हैं। इसमें आपको साइड्स से अंडर कट करना होता है, यह लुक आपको स्टाइलिश और बोल्ड लुक देता है और कमाल करता है।
स्पेस बंस
छोटे हेयर स्टाइल में आप अगर स्पेस बन भी बनाएंगी तो आपके लुक कमाल के नजर आने लगेंगे। इसमें आपको फ्रंट में स्पेस बन बनाना है और ये भी काफी खूबसूरत दिखेंगे। इस हेयरस्टाइल को अपनाने के लिए आप, अपने बालों को आगे और पीछे के हिस्सों में बांट लें, अब आगे के हिस्से को बीच में बांट लें। फिर एक भाग को पकड़ें और एक बन बांधें, फिर कुछ बॉबी पिन का उपयोग करके इसे सेक्योर करें। दूसरी तरफ भी यही प्रक्रिया दोहराएं। पिछले हिस्से को ढीला छोड़ दें, यह आपके लुक को खास अंदाज देगा।
टसल्ड लेयर्स
यह एक ऐसा लुक है, जो उन महिलाओं पर काफी अच्छा लगता है, जिनका चेहरा गोल(राउंड फेस) है। लेकिन इस परफेक्ट लुक को पाने के लिए बेहद जरूरी है कि आपके हेयर स्टाइलिश को यह बात समझ में आई हो कि आप किस तरह का हेयर कट करवाना चाहती हैं।
वॉल्यूमराइज लोब
यह एक ऐसा लुक है, जो आपके चीकबोन्स के ठीक नीचे की तरफ खत्म हो जाता है, यह एक बड़ा लोब होता है, जो प्राकृतिक रूप से मोटे और बड़े कर्ल वाले बालों लिए बहुत अच्छा है। यदि आपके बाल पतले हैं तो आपका स्टाइलिस्ट आपको आसानी से ज्यादा बाल दिखाने में इस लुक में मदद मिलेगी, क्योंकि सीधे बालों की तुलना में घुंघराले बालों में वॉल्यूम जोड़ना आसान होता है। घर पर, आप इसे ड्रामेटिक लुक देने के लिए ढेर सारे वॉल्यूमाइज़िंग मूस और टेक्सचराइज़िंग स्प्रे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।