बालों के देखभाल के लिए बेहद जरूरी है कि आप अपने बालों को स्वस्थ बना कर रखें, लेकिन इसके लिए सिर्फ बालों को शैम्पू से धो लेना सही नहीं है, बल्कि बालों पर कंडीशनर भी अप्लाई करना है, जी हां, बालों को सही तरीके से कंडीशन करना भी बालों की उम्र को बढ़ाता है और बालों को खूबसूरत बना कर रखता है। कंडीशनर मास्क की तरह ही एक क्रीमी प्रोडक्ट होता है, जिसे अमूमन बालों में शैम्पू करने के बाद इस्तेमाल किया जाता है। यह बालों पर बाहरी जो भी नुकसान होता है, उससे बचाने के लिए होता है। खासतौर से सूर्य की किरणों से जो बालों के लिए कवच होता है, वह यही होता है। तो आइए हेयर कंडीशनर के बारे में और भी विस्तार से जान लेते हैं।
कंडीशनर इस्तेमाल करने के फायदे
यह बालों को हाइड्रेट करता है और फिर बालों को मुलायम भी बना देता है। साथ ही बालों के बीच में जो फ्रिक्शन होता है, उसको भी कम कर देता है। कंडीशनर मुख्य रूप से बालों में सीबम को बनाए रखने का काम करता है, क्योंकि बालों को धोने के बाद, आपके बाल इसे खो देते हैं। तो कंडीशनर सिंथेटिक सीबम का निर्माण करने के साथ-साथ बालों में नेचुरल ऑयल को बना कर रखने में मदद करता है। यही नहीं, यह आपके बालों को सही तरीके से मॉइस्चराइज भी करता है और डैमेज होने से भी पूरी तरह से बचा लेता है। यही वजह है कि बालों को धोने के बाद, हमेशा उन पर कंडीशनर अप्लाई करने को कहा जाता है, इससे बालों को सही तरीके से संभालना आसान हो जाता है। इसके लगातार इस्तेमाल से आपके बालों का टेक्सचर भी सुधर जाता है और बालों की चमक पूर्ण रूप से कायम रहती है, बाल चमकदार भी दिखने लगते हैं।
कंडीशनर के प्रकार
कंडीशनर कई तरह के होते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
रिंस आउट कंडीशनर
कंडीशनर की जब भी बात आती है तो सबसे आम कंडीशनर के रूप में रिंस आउट कंडीशनर ही माना जाता है। इसके इस्तेमाल में आमतौर पर गीले बालों पर शैम्पू के बाद लगाया जाता है। फिर इस प्रोडक्ट को कुछ मिनटों तक बालों पर लगे रहने देना होता है और फिर इसके बाद, इसे साफ कर लेना होता है। यह नियमित रूप से आपके बालों को आसानी से संभालने योग्य बनाते हैं और आपके बालों को मुलायम भी करते हैं। साथ ही यह आपके हेयर क्यूटिकल्स को गर्मी से होने वाले नुकसान से भी पूरी तरह से बचाते हैं। इसलिए यह कंडीशनर सबसे ज्यादा लोकप्रिय है लोगों के बीच और सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी होता है।
डीप कंडीशनर
डीप कंडीशनर भी एक महत्वपूर्ण कंडीशनर है, इस कंडीशनर में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो ड्राई और डैमेज हुए बालों को फिर से दुरुस्त करने में मदद करते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह होती है कि इसमें एसेंशियल ऑयल, बटर और अन्य मॉइस्चराइजिंग चीजें होती हैं, जो बालों को ड्राई और डाइएमज होने से पूरी तरह से बचा लेती हैं। अमूमन हेयर एक्सपर्ट इसे हेयर मास्क के तौर पर इस्तेमाल करने की राय देते हैं। 30 मिनट तक इसे रखने के बाद, सादे पानी से इसे साफ कर लेना होता है। डीप कंडीशनर उनके लिए सबसे बेस्ट नहीं होते हैं, जिनके बाल नॉर्मल या ऑयली हैं, क्योंकि यह आपके बालों को और अधिक चिपचिपा बना सकते हैं।
लीव इन कंडीशनर
लीव इन कंडीशनर भी एक शानदार कंडीशनर होता है, जिसमें यह कंडीशनर आपके बालों को एक सुरक्षा कवच देते हैं। इसे अमूमन बालों के लिए एक सुरक्षा कवच माना जाता है। इसे नहाने के बाद बालों पर लगाया जाता है। ये बालों को आसानी से सुलझा देने में मदद करते हैं। इसलिए इसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। लंबे बालों में नट्स न बनाएं, इसके लिए यह सबसे परफेक्ट माने जाते हैं। यह कंडीशनर बालों में मॉइस्चराइजर के रूप में काम करते हैं। यह अन्य तरह के बाहरी गंदगी से भी बालों को बचा लेते हैं। यही नहीं यह बालों को सुंदर और मुलायम बना कर भी रखते हैं।
हेयर मास्क
हेयर मास्क एक तरह का मास्क होता है, जो बालों में लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ा जाता है, यह एक क्रीमी टेक्स्चर वाला प्रोडक्ट होता है, जो बालों में लगा कर छोड़ने से बाल काफी चमकदार और मुलायम बन जाते हैं। हेयर मास्क का मुख्य काम बालों को हाइड्रेट करना होता है और बालों को नरिश करना भी होता है। इन दिनों कई ब्रांड्स ने हेयर मास्क बनाने शुरू कर दिए हैं, यह आपके बालों को हाइड्रेट करने के साथ-साथ नरिश भी कर देते हैं। हेयर मास्क को खरीदते हुए आपको जिन खास बातों का ख्याल रखना है, उनमें से एक बात यह भी है कि हर तरह के बालों के टाइप के लिए हर तरह के मास्क होते हैं, यह आपके बालों के क्यूटिकल्स में प्रोटीन पहुंचाने का काम करते हैं और हाइड्रेटिंग करने के साथ नरिश करते हैं। इसे हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है। खासतौर से बालों को धोने से पहले 15- 20 मिनट के लिए बालों पर लगा लें। इससे बाल हेल्दी और घने और सुंदर बने रहते हैं।
घर पर कंडीशनर बनाने की विधि
घर पर कंडीशनर बनाने के लिए खास तरीके अपनाये जाते हैं, आइए जानते हैं विस्तार से।
अंडा कंडीशनर
अंडा कंडीशनर आप घर पर बेहद आसानी से बना सकती हैं और काफी सालों से इसे बालों को खूबसूरत बनाने का घरेलू नुस्खा माना जाता रहा है, इसलिए अंडा का कंडीशनर जरूर इस्तेमाल करते रहना चाहिए। इसको आसानी से घर पर बनाया जा सकता है, इसके लिए आपको दो अंडे लेने हैं, उन्हें फोड़ कर एक बाउल में रख दें, फिर उसमें सिरका मिलाएं, उसमें ऑलिव ऑयल मिलाएं, फिर इस मिश्रण को पूरी तरह से अपने बालों पर लगा लें। फिर आधा घंटा रखने के बाद बालों को अच्छे से साफ करें।
केला मास्क
केला मास्क बनाने के लिए आपको पके हुए केले चाहिए, उन्हें अच्छे तरह से आपको मैश कर लेना है। फिर इसमें दो चम्मच शहद मिल लेना है, फिर थोड़ा सा दूध और ओलिव ऑयल मिला कर इसे बालों में लगा लेना है। आधा घंटा छोड़ कर बालों को अच्छे से धो लेना है।
दही कंडीशनर
दही के साथ कॉफी, अंडा मिला कर अच्छे से मिला लें और इसमें थोड़ा सा नींबू भी डाल दें। और फिर इसको बालों पर लगा लें। इससे काफी फायदा होगा। 20 मिनट तक बालों में लगा छोड़ना है, फिर बालों को अच्छे से धो लेना है।
नारियल और शहद कंडीशनर
नारियल तेल में शहद मिला कर, इसमें नींबू डाल लें और फिर अच्छे से अपने बालों में लगा दीजिए। फिर बालों को शैम्पू से धो लें। इससे बाल काफी बेहतर हो जायेंगे।
कंडीशनर को बालों में किस तरह से लगा लेना है
कंडीशनर अगर सही तरीके से बालों में न लगाया जाए तो फिर फायदा नहीं मिलता है। इसलिए आपको इन बातों का ख्याल रखना है कि सही तरीके से कंडीशनर को बालों में लगाया जाए।
सबसे पहले तो आपको इसी बात का ख्याल रखना है कि आपके बालों में लगा शैम्पू अच्छी तरह से साफ हो जाए। इसके बाद आपको सही मात्रा में हाथों में कंडीशनर लेना है और फिर इसे बालों पर लगाना है। इस बात का आपको खास ख्याल रखना है कि कभी भी अपने स्कैल्प में सीधे तौर पर कंडीशनर नहीं लगाना है। स्कैल्प से थोड़ी दूर से बालों को सेक्शन में निकालें और फिर उन पर कंडीशनर लगाना शुरू करें। कंडीशनर को बालों के अंतिम सिरे तक लगाना है, फिर किसी कंघी से पूरे बालों में अच्छी तरह से लगा लेना है। पांच मिनट तक बालों में लगा छोड़ दें और फिर इसको पानी से इसको धो लेना है। इसके अलावा अगर आप बहुत हड़बड़ी में हैं तो आपको शैम्पू करने का समय अगर नहीं मिला है तो आपको कुछ नहीं करना है, बस बालों में कंडीशनर लगा के छोड़ना पांच मिनट छोड़ कर अच्छे से धो लेना है।
कंडीशनर लगाते हुए किन बातों का ख्याल रखें
जरूरत से ज्यादा बालों में कंडीशनर लगाने से परेशानी हो सकती है। इसलिए हफ्ते में दो बार से ज्यादा इसका उपयोग न करें। इसमें जो केमिकल होते हैं, वह बालों के लिए अच्छे नहीं होते हैं। इससे बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं। इसलिए इससे परेशानी हो सकती है। कई बार खराब तरह के कंडीशनर आपके बालों की गुणवत्ता को खराब करते हैं।
तो आपको बस इस बात का ख्याल रखना है कि आप अपने बालों में हफ्ते में दो बार कंडीशनर का उपयोग करें। अगर नेचुरल तरीके से इसका इस्तेमाल किया जाए तो या बालों को सही तरीके से पोषण देगा।
हेयर कंडीशनर को लेकर पूछे गए FAq
1 .हेयर कंडीशनर हफ्ते में कितनी बार इस्तेमाल करना चाहिए ?
हफ्ते में दो बार या जब भी आप बालों को धोती हैं, इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
2 . क्या अधिक कंडीशनिंग से बाल खराब हो जाते हैं ?
अधिक तो किसी भी चीज के लिए सही नहीं होती है, कई बार अधिक कंडीशनिंग से पूरे बालों में तेलीयपन बना रहता है और आपके बाल खराब होने लगते हैं।
3 . कौन से कंडीशनर अच्छे होते हैं ?
ऐसा कंडीशनर होना चाहिए, जिसका पीएच लेवल 4.5 से 7 हो।