चावल के पानी का इस्तेमाल केवल एक नहीं बल्कि कई तरीके से किया जा सकता है। चावल से आपने कई तरह की रेसिपी बनाई होगी। लेकिन क्या आपने चावल के साथ कभी कोई खास तरह का ब्यूटी पैक बनाया है। जी हां, आप चावल के पानी के साथ एक ऐसी चीज बना सकती हैं, जिसका इस्तेमाल सौंदर्य से जुड़ी हुई आपकी सारी समस्या को सुलझा देगा और आपके लिए हर महीने किया जाने वाला जरूरी हैक्स बन जाएगा। आइए विस्तार से जानते हैं।
फेस टोनर

चावल के पानी से फेस टोनर बनाना बेहद आसान है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको घर पर मौजूद केवल कुछ चीजों का इस्तेमाल करना है। सबसे पहले आपको बासमती चावल लेना है। आपको जितना टोनर बनाना है, उस हिसाब से आपको चावल लेना है। इसे बनाने के लिए एक कटोरे में बासमती चावल लें और फिर इसे अच्छी तरह से पानी से साफ कर लें। आपको चावल 7 से 8 बार पानी से अच्छी तरह से धोना है। इससे यह होगा कि चावल में मौजूद स्टार्च अच्छी तरह से निकल जाएगा। आपको इसके पान चावल को पानी में भिगो कर रात भर के लिए भिगो कर रख देना है। आप इसे 30 मिनट के लिए भिगो कर रख सकती हैं, लेकिन अगर आप रात भर भिगो कर रखती हैं, तो इसका अधिक फायदा आपको मिलता है। इसके बाद आप भिगोए हुए चावल के पानी को अच्छी तरह से छान लें और फिर उसके पानी को एक साफ बोलत में निकाल लें। आप छाने हुए पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लें और इसे फ्रिज में रख दें। इसका इस्तेमाल आप सुबह और रात में सोने से पहले कर सकती हैं। यह आपके चेहरे की त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होता है।
पेडिक्योर पैक

आप चावल के पानी के साथ खुद के लिए पेडिक्योर पैक भी तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको बासमती चावल को 6 से 7 बार पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद आपको अगले दिन इस पानी को अलग से एक साफ बर्तन में निकाल लें। दूसरी तरफ आप चावल का पाउडर बना लें या फिर बाजार से पीसा हुआ चावल लेकर आएं। इसके बाद आप इस चावल के पाउडर का एक खास तरह का पेस्ट तैयार करें। इसके लिए आपको चावल के पानी में इस चावल का पाउडर मिलाएं। इसके साथ आप मुल्तानी मिट्टी का पाउडर, एलोवेरा जेल, बेसन को अच्छी तरह से मिलाएं और खुद के लिए एक पैक तैयार करें। आप इस पैक को अपने पैरों पर और पंजे पर लगाएं। 45 मिनट के लिए इसे सूखने दें। इसके बाद आपको ठंडे पानी से अपने पैरों को साफ कर लेना है।
नेल क्लीन वाटर

अपने नाखूनों को सेहतमंद और साफ रखने के लिए आपको खुद के लिए चावल का पानी तैयार करना होगा। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको बासमती चावल को 6 से 7 बार पानी में अच्छी तरह से साफ कर लेना है। इसके बाद आपको रात भर के लिए इस पानी को भिगो कर रख देना है। आप फिर सुबह इस भिगोए हुए चावल के पानी को एक साफ बर्तन में रख दें। इसके बाद आप 30 मिनट के लिए अपने हाथों को पूरी तरह से इस पानी में भिगोकर रख दें और फिर एक रुमाल से हाथ को अच्छी तरह से पोछ लें।
फेस पैक

आप चावल के पाउडर से खुद के लिए एक बेहतरीन फेस पैक भी तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको बासमती चावल का पाउडर लेना है। इसके साथ शहद, एलोवेरा जेल, हल्दी पाउडर, नींबू के रस की दो बूंदे और गुलाब जल के साथ इन सभी को एक साथ अच्छी तरह से मिलाना है। सप्ताह में 4 बार इस पैक का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे की त्वचा को काफी फायदा मिलेगा।
चावल हेयर वाटर

चावल के पानी से बालों को धोने से आपकी स्कैल्प सेहतमंद रहती है। चावल के पानी से बाल धोने बालों के लिए अच्छा माना गया है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले चावल को प्रेशर कुकर की बजाए पतीले में बनाएं। आप देखेंगे कि चावल पकने से कुछ देर पहले उसमें माड़ बनता है। आपको इस माड़ को चावल में से निकाल लेना है। आप शैंपू करने से पहले इस चावल के पानी को बालों में लगाकर आधे घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें और फिर शैंपू से बालों को अच्छी तरह से साफ कर लें। आप चावल का पानी भी बना सकती हैं। कच्चे चावल को अच्छी तरह से धोकर उसे रात भर भिगो कर रख दें। सुबह आप इस चावल के पानी को अपने बालों की जड़ों में लगाएं और आधे घंटे बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें।