इन दिनों कलर्ड बालों का ट्रेंड है, लेकिन अब भी कुछ लड़कियां हैं, जिन्हें बालों को नेचर तरीके से ही कलर करना पसंद है, तो वे बालों में हिना यानी मेहंदी लगाना ही पसंद करती हैं। कुछ तो इनकी पत्तियों को लाकर, उन्हें पाउडर बना कर लगाना पसंद करती हैं, तो कुछ पाउडर ही खरीद कर लाती हैं। बालों में कलर लाने के अलावा, कई लड़कियां कंडीशनिंग के लिए भी बालों में हिना लगाती हैं, तो आज हम आपको पांच कांबिनेशन बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से बालों में हिना लगा सकती हैं और आपको फौरन फर्क दिखेगा।
आंवला, रीठा, शिकाकाई के साथ हिना
आंवला रीठा शिकाकाई के साथ, जब भी आप हिना लगाती हैं, तो इससे आपके बाल अच्छी तरह से कंडीशन होते हैं। तो इसका सबसे बेहतर तरीका है कि आप बाजार से जाकर आंवला रीठा शिकाकाई और हिना का पाउडर ले आएं और उसे रात भर भिगोकर रख दें और फिर सुबह से उठकर लगाएं इससे बाल बहुत अच्छी तरह से कंडीशन होते हैं। हिना को लगभग बालों में 1 घंटे तक रहने दें, अगर आपको सिर्फ बाल कंडीशन करने हैं। और अगर बालों में कलर चाहिए तो कम से कम एक से डेढ़ घंटे तक आपको बालों में हिना लगे छोड़ देना चाहिए। यह नेचुरल तरीका, काफी सदियों से चला आ रहा है।
हिना के साथ मुल्तानी मिट्टी
कॉमिनेशन के बारे में सुनकर आपको थोड़ी हैरानी हो सकती है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिना के साथ मुल्तानी मिट्टी के मिश्रण को, अगर आप अपने बालों में लगाती हैं, तो इससे बाल बहुत बेहतर हो जाते हैं। यह मिश्रण आपके बालों में चमक तो लाएगा ही, साथ ही बालों का गिरना भी रोकेगा। इस मिश्रण को लगाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और हिना को रात भर भिगोकर छोड़ दें फिर सुबह इसे लगाएं। 1 घंटे तक बालों में रखें, फिर अच्छे से शॉवर ले लें। फिर रात में तेल लगा लें और दूसरे दिन शैंपू करें। आपको अपने बालों में खुद फर्क नजर आएगा कि आपके बालों में काफी अच्छी चमक आ गई है और इसे महीने में एक बार लगाएंगी, तो बालों का गिरना भी कम होगा।
नारियल के दूध यानी कोकोनट मिल्क के साथ हिना
हिना को अगर नारियल के दूध के साथ लगाया जाए, तो बालों को अच्छा नरिशमेंट मिलता है। बालों को नरिश करने के लिए, हिना को रात भर भिगो कर रखने की जरूरत नहीं होती है। आपको बस अपने बालों में हिना लगाने से एक घंटे पहले, कोकोनट मिल्क में, हिना पाउडर डाल दें, अच्छी तरह से मिला कर, फिर इसे बालों में लगाएं, एक घंटे तक रखें और फिर बालों को अच्छे से धो लें।
हिना और कॉफी और चायपत्ती का पानी
अगर आपको अपने बालों में कलर करना है, तो एक रात पहले, किसी लोहे की कड़ाही में, आंवला का पाउडर, हिना पाउडर, कॉफी और इन सबको चायपत्ती के पानी में अच्छी तरह से मिला कर, रात भर छोड़ दें और फिर सुबह इसे अपने पूरे बालों में और खासतौर से जहां सफेद बाल हैं, वहां इस्तेमाल करें। यह बालों को नेचुरल तरीके से कलर करने के लिए बेस्ट तरीका है। ग्रीन टी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बालों को नरिश करने में मदद करता है। नरिशमेंट के लिए अंडा और नींबू भी हिना के साथ मिला कर, बालों में लगाना अच्छा होता है।
हिना और केला
कम लड़कियों को ही इस बारे में जानकारी होगी कि बालों को कंडीशन करने के लिए, हिना का यह तरीका भी बेस्ट है, आपको हिना में अच्छे से एक पका हुआ केला मैश करके डालना है और फिर इसे बालों में लगाना है। यह बालों को स्मूद बनाना है, इस मिश्रण को आपको बस आधे घंटे के लिए ही रखना है। आपको खुद फर्क नजर आएगा।
बालों में हिना लगाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल
बालों को अच्छे से धो लें, लेकिन कंडीशनर लगे बाल नहीं होने चाहिए।
बालों को हमेशा पार्ट करके ही हिना लगाएं।
बाल धोते समय, बालों को रगड़-रगड़ कर न धोएं, इससे बाल धोते समय काफी टूटेंगे।
जिस दिन हिना लगा रही हैं, कोशिश करें कि उसके दूसरे दिन बालों में शैंपू करें।