इससे कई लोग वाकिफ होंगे कि कॉफी का इस्तेमाल कई तरीके से चेहरे की त्वचा के लिए किया जाता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप यह नहीं समझ पाते हैं कि कैसे कॉफी का इस्तेमाल शरीर और चेहरे की त्वचा के लिए किया जाना चाहिए। कॉफी एक ऐसा पदार्थ है, जिसका इस्तेमाल आप अपने रोजमर्रा की जिंदगी में सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक कर सकते हैं। कॉफी आपको कई तरीके से फायदे दे सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
कॉफी फेस पेक
इसे बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी को 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में मिलाएं, फिर इन सभी सामग्री का पेस्ट तैयार करके अपने चेहरे की त्वचा पर 20 मिनट तक रहने दें और फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें।
आई मास्क
इसे बनाना बेहद आसान है, और माना गया है कि डार्क सर्कल्स पर यह आई मास्क काफी अच्छे तरीके से काम करता है। आप इसके लिए आधा चम्मच काफी और नारियल के तेल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और अपनी आंखों के नीचे लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें और फिर आराम से आंख को साफी पानी से धो लें।
कॉफी स्क्रब
कॉफी स्क्रब आपके शरीर की त्वचा पर काफी अच्छे से काम करता है। इसे बनाने के लिए कॉफी, ब्राउन शुगर और नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। आप इस स्क्रब को सर्कुलर मोशन में मसाज करें। फिर से 10 मिनट बाद साफ कर लें।
कॉफी फेस वॉश
आप इसे बनाने के लिए ठंडे पानी में कॉफी पाउडर को मिलाएं और साथ में गुलाब जल भी मिला लें और इसके बाद एक मुलायम कपड़े को इस कॉफी मिश्रण के पानी में भिगोकर अपने चेहरे और आंख पर रखें। इससे आपके चेहरे की सूजन भी कम होगी और आपके चेहरे की त्वचा को आराम मिलेगा।
चेहरे पर ऐसे लगाएं कॉफी
चेहरे पर कॉफी लगाने के भी अपने नियम है। आप कभी चेहरे पर अच्छी गुणवत्ता वाले कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करें। कभी भी कॉफी पाउडर को सीधे चेहरे की त्वचा पर न लगाएं। जब भी कॉफी का इस्तेमाल चेहरे की त्वचा के लिए करना हो, तो उसे पानी या फिर एलोवेरा जेल में मिलाकर ही इस्तेमाल करें।