अपने बालों को शाइनी यानी चमकदार बनाना , स्ट्रेट और स्वस्थ दिखाना काफी मुश्किल हो सकता है। बालों को स्ट्रेट करने के बारे में आपने कई बार सोचा होगा और फिर बालों के डैमेज हो जाने का खयाल भी आपको आया होगा। लेकिन सही प्रोडक्ट और सही तरीके को चुनने से आप इन डैमेज से बच सकती हैं। मार्केट में इलेक्ट्रिक स्ट्रेटनर, ट्रीटमेंट और भी बहुत सी सुविधाएं हैं जिसके चलते आप अपने बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं। बालों को स्ट्रेट करने का कोई सेट फॉर्मूला नहीं है। आपके बालों की बनावट निर्धारित करती है कि आपको अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए किस तरह की प्रक्रिया अपनानी चाहिए।
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आपको हर छह से आठ सप्ताह में बालों को एग्जामिन करना चाहिए। किसी प्रोफेशनल से सलाह लेनी चाहिए। बालों को स्ट्रेट करने से सबसे पहले आपको नया लुक मिलता है। जब आपके बाल हमेशा घुंघराले होते हैं, तो आप देख नहीं सकते कि दोमुंहे बाल कितने हैं और यह आपके बालों के स्वास्थ्य को कितना खराब कर रहे हैं। बालों को स्ट्रेट करने से रखरखाव करना पहले से बेहतर होता है। इसके अलावा, चूंकि घुंघराले बालों में अलग-अलग बनावट होती है इसलिए बालों का पतलापन, हेयर फॉल और डैमेज का आंकलन करना मुश्किल होता है। जब बाल घुंघराले होते हैं, तो आप केवल वॉल्यूम दिखता हैं।
स्ट्रेटनर से कैसे करें बालों को स्ट्रेट
अगर आपके बाल ऑयली हैं तो सबसे अच्छा स्ट्रेटनर भी आपके बालों को अच्छे से स्ट्रेट नहीं कर पाएगा। इसलिए अपने बालों के टाइप को समझते हुए मॉइस्चराइजिंग और अच्छे शैम्पू के साथ अपने बालों को अच्छे से धोएं और अपने स्क्लैप पर अच्छी तरह से मालिश करें। इसके बाद बालों को ड्राय करें। गीले बालों पर कभी भी हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल न करें। अपने बालों को धोने के बाद, इसे एक नरम, माइक्रोफाइबर तौलिये से सुखाएं और हेयर ड्रायर से बालों को सुखाएं। याद रखें कि हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते समय हमेशा नोजल को नीचे की ओर रखें। यदि आप प्रक्रिया शुरू करने से पहले अपने बालों को सुलझाते नहीं हैं तो अपने बालों को स्ट्र्रेट करने में आपको बहुत तकलीफ हो सकती है। तो, एक हेयरब्रश लें और आराम से पहले बालों को पहले सुलझाएं। अब वक्त आ गया है अपने बालों को स्ट्रेट करने का। अपने बालों को अलग-अलग पार्टीशन दें और एक बार में एक सेक्शन को स्ट्रेटनर से स्ट्रेट करें। यह सुनिश्चित करेगा कि आप किसी भी तार को याद न करें। इसके अलावा, तापमान सेटिंग के साथ धीमी गति से चलें। कम सेटिंग से शुरू करें और अपने बालों के प्रकार के आधार पर तीव्रता के आधार पर तापमान बढ़ाएं। अपने सभी प्रयासों को लॉक करने के लिए सेटिंग स्प्रे के साथ इसका पालन करें।
नारियल का दूध करता है बालों को स्ट्रेट करने में मदद
अपने बालों को नेचुरल तरीके से अगर आप सीधा यानी स्ट्रेट करना चाहती हैं, तो नारियल के दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे बनाने के लिए एक गिलास नारियल का दूध लें और इसमें आधा नींबू निचोड़ लें और अब इन्हें अच्छे से मिला लें और फिर तीन से चार घंटे के लिए फ्रिज में रख दें, जब मिश्रण थोड़ा गाढ़ा होने लगे या क्रीमी हो जाए, इसे अच्छे से बालों में लहाएं। अब बालों में शावर कैप लाहा कर स्टीम लें। फिर आधे घंटे के बाद शैम्पू लगा कर धो लें और कंडीशनर लगा लें। इससे नेचुरल तरीके से बाल सीधे हो जायेंगे।
अंडा और ऑलिव ऑयल से करें बालों को स्ट्रेट
बालों को नेचुरल तरीके से स्ट्रेट करने के लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस अंडे का सफेद वाला भाग लेना है और इसमें ऑलिव ऑयल मिला लेना है और फिर इसे अपने बालों में लगा लेना है, कुछ देर छोड़ कर, स्टीम लें और फिर बालों को अच्छे से धोएं। इससे भी आप देखेंगी कि आपके बाल नेचुरल तरीके से स्ट्रेट हो जा रहे हैं। अंडा और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क भी बालों के लिए काफी अच्छा होता है। इसे लगाने के बाद, कुछ देर छोड़ने के बाद, बालों को जब आप धो लेते हैं, उसको फिर स्ट्रेटनर से स्ट्रेट करें, काफी फायदा होगा।
एलो वेरा से बालों को स्ट्रेट करने में नहीं होगी परेशानी
एलो वेरा हर लिहाज से बालों के लिए अच्छा होता है, क्योंकि एलो वेरा में जो मौजूद एंजाइम होते हैं, वह बालों को बढ़ने में मदद करते हैं। तो बालों को स्ट्रेट करने के लिए भी आपको एलो वेरा में चंदन की तेल की कुछ बूंदें डालनी हैं और फिर इसे बालों पर लगाना है, दो घंटे से इसे लगा छोड़ना है और फिर बालों को अच्छे से धो लेना है। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आपके बाल स्ट्रेट हो जायेंगे।
बादाम का तेल बालों को स्ट्रेट करने के लिए
बादाम का तेल आपके बालों को जरूरी हाइड्रेशन देने में मदद करता है, जिससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं, बादाम के तेल में चूंकि फैटी एसिड होता है, यह स्कैल्प को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है और हेयर स्ट्रेंड्स को डैमेज से बचाने में भी मदद करता है। इसलिए इसके उपयोग से भी बाल आसानी से स्ट्रेट हो जाते हैं। आपको एक बर्तन में कंडीशनर लेना है, उसमें बादाम का तेल डाल कर मिक्स करना है, फिर इन्हें अपने बालों में लगा कर 30 मिनट के लिए छोड़ देना है, फिर अच्छे से शैम्पू कर लेना है, हफ्ते में दो बार करने से बाल काफी अच्छे हो जाते हैं और स्ट्रेट भी हो जाते हैं।
केला करेगा बालों को स्ट्रेट करने में मदद
केला बालों के लिए काफी अच्छा होता है और वह बालों को अच्छा पोषण देता है, यह बालों को मुलायम और स्ट्रेट कर देता है। इस पैक को बनाने के लिए केले और पपीते को बराबर मात्रा में पीस लें और फिर इसमें शहद मिक्स करें और इसे फिर बालों पर लगाएं। एक घंटे के बाद बालों को धो लें। इस पैक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें, इससे आपको खुद बाल स्ट्रेट होते नजर आएंगे।
मिल्क स्प्रे से करें बालों को स्ट्रेट
एक कप में पानी और दूध मिलाएं, अब इसे एक स्प्रे बोतल में रख कर स्टोर कर लें, फिर बालों को अच्छे से सुलझा लें, दूध और पानी के मिश्रण को स्प्रे करें और फिर दोबारा कंघी करें, इसके बाद 20 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें, ताकि आपके बालों में दूध पूरी तरह से अब्सॉर्ब हो जाएं। इसके बाद बालों को शैम्पू और कंडीशनर से धो लें।
स्ट्रेट यानी सीधे बालों का ध्यान किस तरह से रखें
स्ट्रेट बालों का ध्यान रखने के लिए
इन बातों का तो सबसे अधिक ध्यान रखने की जरूरत है कि आपको अपने बालों को धूप से बचाना है। इसके अलावा, हफ्ते में दो बार अपने बालों में तेल से मालिश करें। फिर रोजाना बालों को स्टाइलिंग टूल्स करने से बचें। हर दिन शैम्पू करने की बजाय आपको कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे बाल चमकदार नजर आते हैं। इस बात का खास ख्याल रखें कि अपने गीले बालों को कभी भी कंघी नहीं किया करें। उन्हें सुलझाने के लिए हमेशा चौड़े दांत वाले कंघे का ही उपयोग करें। कभी भी बालों को गर्म पानी से नहीं धोएं। साथ ही स्ट्रेट बालों में जरूरत से ज्यादा शैम्पू कभी न करें।
तो, हमें पूरी उम्मीद है कि आपको अपने बालों को स्ट्रेट करने के तरीके के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी और आप आसानी से अपने घर में भी बालों को स्ट्रेट करने के बारे में सोच सकती हैं।
बालों को स्ट्रेट करने को लेकर पूछे गए सवाल जवाब
क्या बालों को स्ट्रेट करने के लिए स्ट्रॉबेरी और शहद का भी इस्तेमाल किया जा सकता है ?
जी हां, इसको बनाने के लिए एक कप दूध में एक चम्मच शहद मिलाएं और फिर कुछ स्ट्रॉबेरी डालें, अब इसे मिक्सी में अच्छे से पीस लें। इस पेस्ट को बालों पर लगाएं। दो तीन घंटे के लिए छोड़ दें, फिर शैम्पू और कंडीशनर लगाएं। इसे तीन से चार बार करें, इससे बाल सीधे हो जायेंगे।
क्या मुल्तानी मिट्टी से बाल सीधे हो सकते हैं ?
हां, मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल भी बालों को स्ट्रेट करने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए इसके पैक को बालों में लगा कर तीन घंटों के लिए छोड़ दें। फिर बालों को अच्छे से धो लें।