अगर आप मेकअप करने की शौकीन हैं, तो आपको इस बारे में भी जानकारी जरूर होनी चाहिए कि आखिर मेकअप को उतारते कैसे हैं, इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है और जरूरी नहीं है कई आप महंगे मेकअप रिमूवर पर खर्च करें, हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जो घर पर रहते हुए आसानी से बनाये जा सकते हैं। आइए जानें विस्तार से।
शहद से बना मेकअप रिमूवर
अगर आपने मेकअप किया है और आपको इसे नेचुरल तरीके से हटाना है, तो उसके लिए थोड़ा सा शहद लेकर उसको अपने चेहरे पर लगा कर, अच्छी तरह से मसाज करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से या गुनगुने पानी से चेहरे को धो लेना है, यह आपकी त्वचा के लिए काफी अच्छा है।
ऑयल वाला मेकअप रिमूवर
इस रिमूवर को भी बनाना बेहद आसान है, इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस कुछ बूंद कैस्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल को मिला कर अपने चेहरे पर लगाना है, फिर बर्फ में डाले गए मलमल के कपड़े से साफ कर लेना है।
गुलाब जल और जोजिबा वॉटर
गुलाब जल और जोजिबा वॉटर का मिश्रण मेकअप रिमूव करने के लिए सबसे बेस्ट होता है, खासतौर से ड्राई स्किन के लिए तो यह सबसे बेस्ट होता है। जोजिबा में एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण होते हैं और इसके एंटी ऑक्सीडेंट गुण भी कमाल के होते हैं। आपको गुलाब जल और इस वॉटर को एक साथ मिला कर, एक कॉटन बॉल में इसे लगा कर, अपने चेहरे पर लगाना है और फिर अच्छे से पोंछ लेना है।
बेबी ऑयल वाला रिमूवर
बेबी ऑयल को भी अच्छे से हाथों में लेकर, उसे चेहरे पर लगा लेना है, फिर हल्का मसाज करके, अच्छे से अपने चेहरे को साफ कर लेना है, बेबी ऑयल स्किन के लिए काफी अच्छा होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल करना बेहद अच्छा है।
एलोवेरा जेल वाला रिमूवर
चेहरे पर अच्छे से एलो वेरा लगा लें, फिर चेहरे को अच्छे से धो लें, एलोवेरा जेल को चेहरे पर मसाज करने से भी आसानी से यह रिमूवर का काम करता है।