अमूमन जब बात स्किन केयर की आती है तो पसीने की बदबू को लेकर कई तरह की बातें चलती हैं कि आखिर इससे छुटकारा कैसे पाया जाए, आखिर वहां के कालेपन को कैसे दूर किया जाये या कैसे पसीने से राहत मिले, ऐसे में सिर्फ पार्लर जाना काफी नहीं होता है, इसलिए जरूरी है कि घर में ही कुछ-कुछ उपाय किये जाए। तो आइए जानें विस्तार से, कुछ DIY अंडर आर्म्स के लिए डियोड्रेंट के बारे में।
बेकिंग सोडा डियोड्रेंट

बेकिंग सोडा डियोड्रेंट बनाने के लिए, एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा, एक बड़ा चम्मच नींबू का रस, एक बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और आधा कप पानी की जरूरत होती है, इसे बनाना आसान है, आपको आधे कप पानी में बेकिंग सोडा डालना हैं और फिर उसे अच्छी तरह से घोल लेना हैं, फिर इसमें नींबू का रस मिक्स करना है, इसके बाद नींबू के छिलके उबाल कर और पानी को छान लेना है, फिर इस मिश्रण में एलो वेरा जेल डालें और अच्छे से सारी सामग्री को मिक्स करें, फिर इसे अंडर आर्म्स में डियोड्रेंट की तरह इस्तेमाल करें।
शिया बटर डियोड्रेंट

शिया बटर हर तरह से अच्छा होता है, यह हमारी त्वचा को कोमल बनाने में मदद करता है। इसके लिए आपको दो चम्मच शिया बटर, दो चम्मच कॉर्न स्टार्च, कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल और नारियल तेल की जरूरत होगी। नारियल तेल, बी वैक्स और शिया बटर को एक साथ मिला कर, हल्का गर्म कर लें, जब तक बटर पिघल न जाए, इन्हें हिलाती रहें, फिर दो मिनट के बाद गैस बंद कर दें, ठंडा होने पर इसमें स्टार्च मिला लें, फिर इसमें एसेंशियल ऑयल मिला लें। फिर इसको फ्रिज में रख दें, फिर इसे डियोड्रेंट की तरह इस्तेमाल करें। शिया बटर एंटी बैक्टेरियल गुण से भरपूर होता है। इसलिए डियो के रूप में अच्छा होता है।
लेवेंडर डियोड्रेंट

लेवेंडर डियोड्रेंट के लिए आपको एक कप ग्रीन टी वॉटर की जरूरत होती है, इसमें एशेंसियल ऑयल और एक कप रोज वॉटर (गुलाब जल) मिलाना है, इसको बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को एक रात के लिए पानी में भिगो कर रख दें, फिर दूसरे दिन इसमें ग्रीन टी जा पानी डालें, इसमें 5 बूंद लेवेंडर एसेंशियल ऑयल डालें, फिर इसे एक स्प्रे की बोतल में भर कर रख दें और हमेशा अपनी अंडर आर्म्स में इस्तेमाल करें। इसे लगातार इस्तेमाल करने से आपकी अंडर आर्म्स से बदबू आने की परेशानी खत्म हो जाएगी।
टैपिओका डियोड्रेंट
टैपिओका डियोड्रेंट बनाने के लिए आपको अधिक मेहनत नहीं करना है, एक चौथाई टैपिओका का आटा लेना है, उसमें बेकिंग सोडा डालना है, फिर नारियल तेल, खसखस या चंदन का एसेंशियल ऑयल मिला कर, एक एयर टाइट कंटेनर में रख लें, फिर इसे हर दिन नहाने के बाद इस्तेमाल करें।