त्यौहारों के समय बनना-संवरना कितना अच्छा होता है न ! नए कपड़े, नई हेयरस्टाइल और खूब सारे जेवर से सजीं हम महिलाएं। हम महिलाएं इस बात का पूरा ध्यान रखती हैं कि हम परफेक्ट दिखें। लेकिन, इस बीच एक चिंता भी लगातार चलती रहती है कि हाथों में ये जो मेहंदी बड़े मन से लगाई है, उसका रंग कैसा आएगा? खैर, आपकी ये चिंता हम पूरी तरह से दूर करने वाले हैं, क्योंकि हम आपको बताएंगे कुछ खास नुस्खें जिससे आप अपनी मेहंदी का रंग और ज्यादा गहरा कर सकते हैं।
गर्म तवा और लौंग
नानी-दादियों का नुस्खा है कि मेहंदी लगाने के बाद हाथों को गर्म तवे पर सेका जाए। तवे पर 5 या 6 लौंग डालें और इस पर अपने हाथ सेंकें। लौंग की गर्माहट से रंग चढ़ता है और आपकी मेहंदी दिखती है और भी ज्यादा खूबसूरत।
बाम
मेहंदी को लगाना, इसे सूखाना, इसे उतारना, यह एक लंबी प्रक्रिया है और इसके बाद हाथ काफी चिपचिपे लगते हैं। इससे बचने के लिए आप हाथों पर बाम मल सकती हैं। कहा जाता है बाम लगाने से भी मेहंदी का रंग खूब गहरा आता है।
चीनी और नींबू
मेहंदी के पूरी तरह सूख जाने के बाद अपने हाथों पर चीनी और नींबू के रस का मिश्रण लगाएं। कॉटन बॉल की मदद से इसे धीरे से थपथपाएं। इसे ज्यादा भी न लगाएं, क्योंकि रस रंग को हल्का कर सकता है।
देर तक रखें मेहंदी
मेहंदी को अपनी हथेलियों पर जितनी देर तक रख सकती हैं, रखें। हो सके तो रात भर इसे लगाए रखें। एक बार जब यह सूख जाए, तो आप किसी को अपने हाथों पर धीरे से पट्टी लपेटने के लिए कह सकती हैं ताकि मेहंदी बनी रहे और बिस्तर पर न बिखरे।
हाथों में पहन लें ग्लव्स
अगर आपको हेयर वॉश करना है या घर के कुछ ऐसे काम हैं, जहां आपका हाथ पानी में भीगेगा ही, तो कोशिश कीजिए कि हाथों में ग्लव्स पहन लें। इससे आपकी मेहंदी का रंग बरकरार रहेगा और आपका काम भी हो जाएगा।
इसमें कोई शक नहीं हैं कि मेहंदी लगे हाथ खूब सुहाते हैं, कोशिश करें कि मेहंदी के रंग की तरह इसकी खुशबू भी बनी रहे और इसके लिए प्राकृतिक मेहंदी लगाएं।