गर्मियों को त्वचा और बालों के लिए बहुत मुश्किलों भरा मौसम माना जाता है. धूप,धूल और उमस के कारण स्किन में ऑइल और पसीने को इस कदर बढ़ा देता है कि स्किन रूखी और बेजान हो जाती है. टैनिंग और सनबर्न की समस्या भी आम है. गर्मी के मौसम के साथ आने वाली समस्याओं को दूर करने का एक अच्छा और आसान तरीका घरेलू फेस पैक हैं, जो बाज़ार में बिकने वाले महंगे फेस पैक से ज़्यादा बेहतर रिजल्ट देते हैं. यह त्वचा को कूल करने के साथ समर के साथ आने वाली सभी समस्याओं को भी खत्म करने में कारगर होते हैं.
सैंडलवुड फेस पैक
सैंडलवुड फेस पैक चेहरे के लिए बेहद अच्छे होते हैं, जी हाँ, 2 चम्मच चंदन का पाउडर ,2 चम्मच विटामिन ई,चुटकी भर हल्दी और थोड़ा दूध. इन सबको एक कटोरी में अच्छे से मिक्स कर चेहरे पर लगा लें, 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. यह फेस पैक चेहरे को सुपर क्लीन, सॉफ्ट और शाइनी बनाता है, जो गर्मियों की धूप हमारे चेहरे से छीन लेती हैं, तो हफ्ते में एक बार जरूर इस फेस पैक को लगाएं.
फ्रूट फेस पैक
फ्रूट्स हर मौसम में हेल्थ के लिए सबसे हेल्थी ऑप्शन होते हैं. यह हमारी स्किन को अंदर से नरिश करते हैं. इस बात से हम सभी वाकिफ हैं, तो इसका फेस पैक स्किन के लिए वाऊ फैक्टर बनेगा ही, तो इस गर्मी अपनी स्किन को पपीते और केले का मैजिक इफेक्ट्स दें. इसके लिए 6 से 7 कटे हुए पपीते के टुकड़े,उसमें आधा कटा हुआ केला और आधे चम्मच शहद को अच्छी तरह से मिला लें. पपीते और केले को अच्छी तरह से मैश कर लें, ताकि उसमें गांठे ना पड़े. इसे अपने चेहरे पर लगाइए और सूखने का इंतज़ार कीजिए . एक बार यह सूख जाए तो आप इसे ठंडे पानी से धो लीजिए. यह फेस पैक स्किन के एक्सेस आयल को कंट्रोल करता है इसके साथ ही, अगर आपकी त्वचा गर्मी से झुलसकर रूखी हो गयी है, तो यह उसे स्मूथ भी कर सकने में कारगर है.
खीरे और गाजर के फेश पैक
हमारे घरों में जो सलाद के तौर पर सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है, वह है गाजर और खीरा गर्मियों में स्किन के ग्लो को और बढ़ा सकते हैं अगर खाने के साथ-साथ उसे लगाया भी जाए. खीरा और गाजर दोनों ऐसी सब्जियां हैं जो आसानी से हमें अपने किचन में मिल जाएंगी. एक चम्मच कद्दूकस की हुई गाजर और एक चम्मच कद्दूकस किया हुआ खीरा ,एक चम्मच बेसन और एक चम्मच गुलाब जल को मिक्स कर उसका पेस्ट बना लें. पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो लें. यह फेस पैक, अतिरिक्त ऑयल को त्वचा में जमा नहीं होने देता है. सनबर्न को ठीक करने के साथ साथ त्वचा में मौजूद टॉक्सिन को भी दूर करने में बहुत कारगर होता है. गाजर में मौजूद बीटा कैरेटिन त्वचा को अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाता है .
ओटमील मास्क
गौर करें तो ओटमील मास्क त्वचा की इरिटेशन को कम करने के लिए, बहुत अच्छा माना जाता है. शहद और दही के साथ मिलाने पर यह त्वचा की समस्याओं, जैसे एक्जिमा, पिंपल्स, ब्रेकआउट आदि के इलाज में भी प्रभावी है. इसमें एंटी-बायोटिक और सूथिंग प्रॉपर्टीज भी हैं, जिससे धूप में एक दिन बिताने के बाद यह एक परफेक्ट मास्क बन सकता है, जो गर्मियों की धूप से होने वाली समस्याओं से चेहरे को कोसों दूर रखेगा. ओटमील मास्क के लिए, आधा कप इंस्टेंट ओटमील,आधा कप गर्म पानी,एक टेबल स्पून दही
1 बड़ा चम्मच शहद चाहिए. ओटमील को गर्म पानी में तब तक मिलाएं. जब तक वह फूल कर नरम न हो जाए. अब इसमें शहद और दही मिलाएं और ब्लेंडर की मदद से इसे ब्लेंड कर लें. इसके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें.उसके बाद ठंडे पानी से धो लें. इस पैक का इस्तेमाल अंडरआर्म्स, गर्दन आदि के लिए भी किया जा सकता है.
हिबिस्कस फेस पैक
हिबिस्कस स्किन को कूल रखता है. टैनिंग को भी चेहरे से दूर भगाता है. इसका फेस पैक बनाने के लिए एक कप ठंडे पानी में कुछ हिबिस्कस के फूलों को रात भर भीगे रहने दें. अगली सुबह, फूलों को छान कर पानी एक तरफ रख दें. फूलों को तीन चम्मच ओट्स, दो बूंद टी ट्री ऑयल के साथ मिलाएं और जो पानी आपने अलग रखा है उसे मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. ठंडे पानी से धो लें.