सर्दियों का समय एक ऐसा समय होता है, जब बालों में डैंड्रफ यानी रूसी की समस्या बढ़ती ही है। इसकी सबसे बड़ी वजह यही होती है कि इस समय जिस तरह से हाथों और पैरों में रूखापन और सूखापन आता है, वैसे ही स्कैल्प की भी स्थिति हो जाती है। साथ ही हम ऊनी कपड़े भी पहनते हैं और उन्हें हर दिन साफ भी नहीं करते हैं, इस वजह से परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में सर्दियों में बालों में रूसी की समस्या न हो या इसके रोकथाम के लिए कुछ अगर जरूरी टिप्स अपनाएं जाएं, तो इससे काफी राहत मिलती है। सर्दी के मौसम में ठंडी और रूखी हवा चल रही होती है, जो स्कैल्प में मौजूद नमी को छीन लेता है। और malassezia नाम का फंगस भी अधिक होता है जिस वजह से बालों में रूसी की समस्या जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से ।
नींबू और शहद
नींबू और शहद दोनों ही बालों के लिए काफी अच्छे होते हैं और यह बालों को देखभाल अच्छी तरह से करते हैं। खासतौर से रूसी की समस्या को दूर करने में सहायक होते हैं, तो इसके लिए आपको नींबू के रस में शहद डाल कर अच्छी तरह से मिला लेना है और फिर इसे स्कैल्प में जड़ों में अच्छी तरह से लगा लेना है। रूई के फाहों की मदद से इसे जड़ में लगा लेना है। इससे रूसी धीरे - धीरे कम होने लगेंगे।
सिरका
सिरका भी आपके बालों में रूखापन को दूर करने में काफी मदद करता है। यह आपके बालों से रूखेपन की परत हटा देता है। आपको सिरका से हफ्ते में दो बार, अपने स्कैल्प पर हल्की-हल्की मालिश करनी है। इसके बाद, शैम्पू से बालों को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए।
दही
दही में थोड़ा सा नींबू मिला कर लगा लेने से काफी राहत होगी और फिर इसे स्कैल्प में लगाना बालों के लिए अच्छा होगा। खास बात यह भी है कि इसको आप पूरे बालों में लगा सकती हैं। फिर आधे घंटे तक रख कर इसको धो लें। बालों में रूसी की समस्या नहीं होगी।
जैतून का तेल
जैतून का तेल बालों के लिए अच्छा होता है और रूसी हटाने में काफी कारगर साबित होता है। इसके लिए आपको बालों की जड़ों में हफ्ते में कम से कम तीन बार जैतून के तेल से मालिश करना है, इससे आपके बाल काफी बेहतर हो जायेंगे और रूसी बालों से हट जाएगी।
टमाटर का रस
टमाटर के रस के साथ मुल्तानी मिट्टी मिला कर बालोन्नमी लगाने से भी बालों में रूसी की समस्या पूर्ण रूप से खत्म हो जाती है। इसे हफ्ते में आपको दो बार इस्तेमाल करना होता है।
अन्य उपाय
इसके अलावा एलोवेरा जेल स्कैल्प पर लगाने से और मेथी के पानी से बालों को धोने से भी बाल काफी अच्छे हो जाते हैं और आपके बालों में से रूसी की समस्या खत्म हो जाती है।