त्वचा के लिए देसी उबटन से अच्छा कुछ भी हो ही नहीं सकता है। जी हां, घर में बने हुए ये उबटन गर्मी में पूर्ण रूप से राहत दिलाते हैं और त्वचा का ख्याल रखते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
शहद और दूध पाउडर वाला उबटन
गर्मी के महीने में आपकी त्वचा के लिए शहद काफी अच्छा होता है। इसके लिए आपको नींबू का रस, शहद और दूध पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और लगाएं। वहीं, शहद, नींबू और कॉफी पाउडर मिला कर भी इसका मिश्रण के उबटन को चेहरे पर लगाएं, दस मिनट तक रखने के बाद, इसे साफ कर लें। चेहरा काफी बेहतर हो जायेगा।
पपीता वाला उबटन
आपके चेहरे के लिए पपीता, नींबू का रस, साथ ही चावल का पाउडर और एक बड़े चम्मच दही को मिला कर इसे अपने पूरे चेहरे पर दस मिनट के लिए लगा कर छोड़ें, उसके बाद कॉटन से पोछ लें। आपकी त्वचा बहुत बेहतर हो जाएगी, क्योंकि पपीता आपके चेहरे को रौनक देगा, नींबू का रस मॉइस्चराइज करने में मदद करता है और चावल का पाउडर या आटा चेहरे को अच्छे से एक्सफोलिएट कर देता है, इसलिए ये उबटन आपके लिए बेस्ट साबित होंगे। इसके अलावा, चावल के पाउडर के साथ, सूखी चमेली के फूल, चीनी, दूध और दही मिला कर भी एक अच्छा उबटन स्क्रब के लिए तैयार किया जा सकता है।
चंदन का उबटन
चंदन भी त्वचा को काफी राहत पहुंचाने में और गंदगी निकाल कर चेहरे को बेहतर करने में काफी मदद करता है। ऐसे में चंदन का उबटन बनाना काफी आसान होता है, इसके लिए चंदन पाउडर, एक संतरे का छिलका, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और गुलाब की पंखुड़ियां इन सारी चीजों को एक साथ मिला कर अपने चेहरे पर लगा लें, इसे लगभग 15 मिनट छोड़ दें, साथ ही इसे चेहरे के अलावा हाथ और पैरों पर भी लगा सकती हैं, इससे आपकी त्वचा को काफी फायदा होगा। इसलिए अपने देसी उबटन में चंदन के पाउडर को जरूर शामिल करें।
मुल्तानी मिट्टी वाला उबटन
मुल्तानी मिट्टी का उपयोग भी देसी ब्यूटी प्रोडक्ट या स्किन केयर के लिए काफी अच्छा होता है। इसलिए इसके उबटन को जरूर लगाना चाहिए। तो इसके लिए आपको जरूरत के अनुसार चंदन पाउडर, संतरे के छिलके का पाउडर, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब की पंखुड़ियां सबको मिला कर अपने चेहरे पर लगा लेना है, यह चेहरे को गर्मी के मौसम में काफी ठंडक देने की कोशिश करता है और साथ में काफी राहत देता है। इसलिए गर्मी में ब्यूटी विशेषज्ञ मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करने की राय देते हैं।
नीम वाला उबटन
गर्मी के अगर आपकी त्वचा जरूरत से ज्यादा ड्राई हो जाती है या फिर आपके चेहरे पर मुंहासे आने शुरू हो गए हैं, तो आपको नीम वाला उबटन इस्तेमाल करने की जरूरत है। इसके लिए आपको नीम पाउडर,ओटमील, बेसन और थोड़ी सी हल्दी और पर्याप्त मात्रा में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लेना है और फिर इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। आपका चेहरा बेहतर होता जाएगा। यह उबटन आप हफ्ते में तीन दिन लगा सकती हैं।